संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर भोपाल में साझी कार्यवाही और मानव श्रृंखला
संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, देश के एकता और
विद्यार्थियों के
पढ़ाई के हक में विरोध सभा व मानव श्रृंखला का आयोजन
(24 फरवरी 2016 ) जेएनयू के बहाने लोकतंत्र को निशाने पर लिए जाने के विरुद्ध आज भोपाल में 2 घंटे तक विरोध सभा की गयी । इसके बाद मानव श्रृंखला बनाकर तानाशाही फासीवादी रुझानों के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प लिया गया ।
सभा में साहित्य अकादमी सम्मान लौटाने वाले रचनाकार कवि राजेश जोशी ने कहा कि इतिहास के बाकी तानाशाहों की तरह मौजूदा शासक भी जनता की शक्ति और सामर्थ्य का गलत आंकलन कर रहे हैं । भारत उन्हें मनमर्जी करने तथा देश की बौद्दिक, तार्किक क्षमता को तोड़ने बिखेरने की इजाजत नहीं देगा ।
माकपा राज्य सचिव बादल सरोज ने पृष्ठभूमि रखते हुये प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा रोहित वेमुला की सांस्थानिक ह्त्या के मुजरिमों की गिरफ्तारी, कन्हैया कुमार की रिहाई, देशद्रोहिता के झूठे मुकदमो की वापसी, फर्जी वीडियो बनाने दिखाने वालो की गिरफ्तारी तथा बस्सी की बर्खास्तगी की मांग की । विश्वविद्यालयों एवं शिक्षा पर तालिबानी हमले बंद करने की भी मांग की गयी ।
सभा में सीपीआई के शैलेन्द्र कुमार शैली, एसयूसीआई के प्रताप सामल, सीपीआई एमएल के विजय कुमार, राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के लज्जाशंकर हरदेनिया, जनवादी महिला समिति की नीना शर्मा, छात्र संगठनो की तरफ से मुदित निगम, प्रगतिशील लेखक संघ के राजेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता उपासना बेहार, कर्मचारी नेता पूषण भट्टाचार्य भी बोले । पूर्व विधायक पीसी शर्मा ने भी पहुँच कर समर्थन दिया ।बाद में भोपाल की नुमाईंदगी करने वाले अनेक आयामों से जुड़े समुदाय के व्यक्तियों ने मानव श्रृंखला बनाई ।इस तरह की विरोध कार्यवाहियां रोज जारी रखने का संकल्प भी लिया गया ।
गौरतलब है कि वाम दलों तथा अनेक संगठनो ने 23 से 25 देशव्यापी विरोध कार्यवाहियों का आव्हान किया है ।
साझी कार्यवाही में गूंजे प्रतिरोध के नारे
कन्हैया पर से देशद्रोह के मामले वापस लो।अदालत में कन्हैया को पीटने वाले वकील और फर्जी विडियो
बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करो।
जे एन यू को
देशद्रोहियों का अड्डा कह कर बदनाम करना बंद करो।
पुलिस कमिश्नर
बस्सी को बर्खास्त करोरोहित वैमूला को
न्याय दो।
संवेधानिक अधिकारों
का दमन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करो।
जे एन यू छात्राओं
को वैश्या बताने वाले हरियाणा मुख्यमंत्री के ओ एस डी को गिरफ्तार करो।
मोदी तेरी तानाशाही , देख रही है दुनियां सारी।
तस्वीरें
पूषण भट्टाचार्य |
शैलेन्द्र शैली |
विजय कुमार |
सरोज बादल |
एल.एस. हरदेनिया |
राजेन्द्र शर्मा |
प्रताप सामल |
उपासना बेहार |
नीना शर्मा |
राजेश जोशी |
No comments: