प्रेस विज्ञप्ति :- मध्यप्रदेश की बिगड़ती हुई सांप्रदायिक स्थिति पर बैठक
भोपाल
20 जनवरी 2015। मध्यप्रदेश की बिगड़ती हुई
सांप्रदायिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए अनेक धर्मनिरपेक्ष संगठनों के
प्रतिनिधियों, साहित्यकारों
और संस्कृति कर्मियों ने मांग की है कि मध्यप्रदेश सरकार उन लोगों के साथ सख्ती से
पेश आए जो प्रदेश की फिजा को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से
न सिर्फ सामान्य जनजीवन छिन्न-भिन्न हो जाता है परंतु उसके साथ ही सांप्रदायिक
आधार पर धु्रवीकरण की स्थिति निर्मित हो जाती है।
इस
बैठक में यह मांग की गई कि राज पुरोहित नाम के असामाजिक तत्व जिसे टाईगर के नाम से
भी जाना जाता है के विरूद्ध प्रदेश निकाले की कार्यवाही की जाए। इस व्यक्ति ने
अपने कुछ सहयोगियों के साथ हरदा में लगभग वैसी ही स्थिति निर्मित करने का प्रयास
किया जैसी उत्तरप्रदेश के दादरी में हुई थी, जहां अख़लाक नाम के एक व्यक्ति की इस संदेह
के कारण हत्या कर दी गई थी कि उसके घर में गौमांस है। इसी तरह इस व्यक्ति ने चलती
ट्रेन में एक मुसलमान दंपत्ति के साथ मारपीट की। उस दपंत्ति पर आरोप था कि वे
गौमांस ले जा रहे हैं। बाद में जांच में पाया गया कि उनके पास जो मांस था वह गाय
का नहीं था।
यदि
पुलिस हस्तक्षेप नहीं करती तो शायद मुस्लिम दंपत्ति के साथ लगभग वही हो जाता जो
अखलाक के साथ हुआ था। इस व्यक्ति ने वहां के पुलिस अधीक्षक को धमकी दी कि यदि
उन्होंने हिंदू गौरक्षकों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही की तो वे एक और दंगे
के लिए तैयार रहें। इस धमकी के बावजूद अभी तक टाईगर की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं यह
भी अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है।
मंच
की तरफ से आयोजित बैठक में प्रदेश की स्थिति पर विचार किया गया और इस बात पर चिंता
प्रगट की गई कि एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और शासन की ओर से सख्त कार्यवाही
नहीं की जा रही है। यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से
असफल है, जो होने वाली घटनाओं की संभावनाओं से बेखबर
रहता है।
बैठक
के प्रारंभ में मंच के संयोजक एल.एस. हरदेनिया ने प्रदेश की स्थिति पर विस्तृत
प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुंबई से आए हुए मंच के पदाधिकारी इरफान इंजीनियर ने देश
की स्थिति पर प्रकाश डाला। बैठक में प्रस्ताव पारित कर शासन से अनुरोध किया गया कि
वह आने वाली 12 फरवरी
को धार में स्थिति को बिगड़ने न दें। धार के सांप्रदायिक तत्व इस वर्ष फिर बंसत
पंचमी के अवसर पर भोजशाला के मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास में है। इस
तरह के लोगों के साथ सख्ती बरतने की आवश्यकता है।
यह
भी तय किया गया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं अन्य संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों
को ज्ञापन दिया जाएगा।
……………………………………………
-एल.एस. हरदेनिया
मो. 09425301582
No comments: